फोटोयुक्त मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित

टोहाना / 18 जुलाई / न्यू सुपर भारत
फोटोयुक्त मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत टोहाना विधानसभा क्षेत्र बीएलओ व सुपरवाइजर की एक दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन डांगरा रोड़ स्थित किसान रेस्ट हाउस में किया गया। इस दौरान कानूनगो सतबीर सिंह द्वारा बीएलओ व सुपरवाइजर को फोटोयुक्त मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम बारे विस्तृत जानकारी दी गई।
उन्होंने ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से समय समय पर मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण किया जाता है ताकि मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि आयोग ने एक जनवरी 2024 को आधार तिथि मानकर मतदाता सूची को पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया है। एक जनवरी, 2024 को आधार तिथि मानकर 17 अक्टूबर, 2023 से लेकर 30 नवम्बर, 2023 तक दावे तथा आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। इसी अवधि में 21 व 22 अक्टूबर तथा 4 व 5 नवम्बर, 2023 को विशेष अभियान तिथियां निर्धारित की गई है। इन विशेष तिथियों में सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने मतदान केन्द्र पर सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक उपस्थित रहकर फार्म प्राप्त करेंगे।
उन्होंने आमजन में जागरूकता फैलाने के लिए सभी बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिये गए कि वे अपने-अपने मतदान केन्द्र पर एक-एक चुनाव पाठशाला का गठन करें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 21 जुलाई से हाउस टू हाउस सर्वे किया जाना है, यह सर्वे सभी बूथ लेवल अधिकारी अपनी बीएलओ एप पर करेंगें तथा 21 अगस्त से पहले सर्वे का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक होगी वह फार्म नंबर 6 भरकर संबंधित बीएलओ या जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करवा सकता है।