Site icon NewSuperBharat

हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जांडवाला बागड़ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

भट्टू कलां / 17 जुलाई / न्यू सुपर भारत

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जांडवाला बागड़ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।


उन्होंने बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रम में लगभग 90 छात्रों के माता-पिता, सरपंच और पंच, 26 शिक्षक और 370 छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान ग्रामीणों और छात्रों को व्यक्तिगत स्वच्छता, स्वच्छता अभियान और सामान्य पर्यावरणीय मुद्दों के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में विद्यालय परिसर में 260 पौधों का रोपण भी किया गया।

Exit mobile version