फतेहाबाद / 15 जुलाई / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त मनदीप कौर ने अधिकारियों के साथ शनिवार को चिल्ली झील का निरीक्षण किया है और हालातों का जायजा लिया। इसके उपरांत उपायुक्त ने चिम्मो, लाम्बा, रतिया के बुढलाड़ा पुल आदि का दौरा किया और हालातों का जायजा लिया।उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि फतेहाबाद शहर में अभी तक पानी आने की कोई संभावना नहीं है, इसलिए नागरिक घबराएं नहीं। उन्होंने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में मोटर साइकिल से घुम रहे बच्चों से अपील की है कि वे बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में न जाएं और सेल्फी न लें।
उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि कही भी खाद्य सामग्री व पेयजल की समस्या नहीं है। प्रशासन ने सभी पुख्ता प्रबंध कर रखे हैं। जरूरतमंदों के लिए संबंधित गांवों के गुरूद्वारों में भोजन की व्यवस्था की जा रही है और पशु चारे की भी समस्याएं नहीं है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे आपदा के समय संयम से काम लें। उन्होंने बताया कि जाखल क्षेत्र में जलभराव वाले गांवों के कुछ रूट को डायवर्ट किया गया है।
भारी वाहनों के आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने कहा कि रंगोई नाले में कोई रूकावट न हो, इसके लिए लगातार सफाई होनी चाहिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सडक़ मार्ग पर बनाए गए पुलियों की सफाई निरंतर बनाए रखे, उसमें कोई रूकावट नहीं होनी चाहिए।