Site icon NewSuperBharat

जिला में बाढ़ प्रबंधन के पर्याप्त इंतजाम : डीसी मनदीप कौर

फतेहाबाद / 14 जुलाई / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त मनदीप कौर ने शुक्रवार को जिला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने उपरांत जाखल में मार्केट कमेटी के रेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिला के जाखल कस्बे के आठ गांवों कासीमपुर, उदयपुर, मामुपुर, नड़ैल, तलवाड़ा, तलवाड़ी, जाखल, गुरनू बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं। इन गांवों में लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने व खेतों की ढाणियों में फंसे लोगों को निकालने के लिए आवश्यक प्रबंध किए जाए। इसके साथ-साथ उक्त क्षेत्रों के साथ लगते गांवों के तटबंधों को और मजबूत किया जाए तथा घग्घर नदी व रंगोई नाला के साथ किसी भी तरह के पानी के रिसाव पर नजर रखी जाए।

उन्होंने कहा कि जिन गांवों में बाढ़ के कारण जलभराव हुआ है, उनके खेतों में तीन से चार फुट पानी जमा है, परन्तु रिहायशी इलाके पूरी तरह से सुरक्षित है। प्रशासन इस आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि इन सभी गांवों में पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था है तथा हर गांवों के गुरूद्वारों में सुखा राशन व अन्य सामग्री पहुंचा दी गई है। यदि कोई गांव बाढ़ के पानी के कारण समीपवर्ती स्थान से कट जाता है तो वहां पर पीने के पानी व खाने की कोई कमी नहीं आने दी जाए।

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन की जलभराव वाले क्षेत्रों से रेस्क्यू ऑपरेशन करने की सारी तैयारियां है। यदि जरूरत पड़ी तो समय रहते बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ टीम तैयार है। ऐसे विषम परिस्थिति में लोग संयम बनाए रखे और एक-दूसरे के साथ सहयोग करें। यह समय हमारी परीक्षा का समय है। प्रशासन लोगों की मदद के लिए हर समय तैयार है। जिला के सभी आलाधिकारियों समेत प्रशासन की टीम व सामाजिक संगठन लोगों की सहायता के लिए फील्ड में कार्य कर रहे हैं। जिला परिषद के सीईओ कुलभूषण बंसल व एसडीएम टोहाना प्रतीक हुड्डा लगातार फील्ड में जाकर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। इसके साथ-साथ सिंचाई विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग

, खाद्य आपूर्ति विभाग, पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभागों की टीमें फील्ड में मुस्तैदी से कार्य कर रही है। सभी गांवों के तटबंध मजबूत किए जा चुके हैं। जिन गांवों में जलभराव अधिक है वहां पर रेस्क्यू टीम बोट के माध्यम से पहुंच रही है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने कहा कि पुलिस की टीम संवेदनशील इलाकों में तैनात है। किसी भी जगह पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल है। जहां भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मानव संसाधन की आवश्यकता पड़ती है तो पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। बैठक में एसडीएम प्रतीक हुड्डा, डीएफएससी विनीत जैन, तहसीलदार हरकेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version