February 23, 2025

खेलकूद से विद्यार्थी शारीरिक व मानसिक रूप से रहते हैं स्वस्थ व तंदरुस्त : डीईओ दयानंद सिहाग

0

टोहाना / 13 जुलाई / न्यू सुपर भारत

नेशनल बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल जीतने पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, समैन की 11वीं में पढऩे वाली छात्रा अंजली काजोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने छात्रा, शिक्षकों व परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी बच्चों के स्वास्थ्य, नेतृत्व व कौशलता के लिए बहुत आवश्यक हैं।

डीईओ दयानंद सिहाग ने कहा कि खेलकूद अच्छे स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए उपयोगी होते हैं, खेलकूद से सामंजस्य की क्षमता का विकास होता है। खेलकूद करने वाले विद्यार्थी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ व तंदरुस्त रहते हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी विद्यार्थियों की शारीरिक शक्ति व इम्यूनिटी में वृद्धि होती है और रक्त प्रवाह सुचारू रहता है। उन्होंने कक्षा 12वीं में मेरिट प्राप्त करने वाले 25 व 10वीं में मेरिट लेने वाले 9 विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कहा कि विद्यालय स्टाफ बधाई का पात्र है, जिनकी अथक मेहनत से विद्यार्थियों ने बोर्ड मेरिट हासिल की है।

उन्होंने इस दौरान विद्यालय में पौधारोपण किया और पर्यावरण बचाव का संदेश भी दिया। विद्यालय में पढऩे वाले छह विद्यार्थियों को शिक्षकों की क्लेक्शन से खरीदी गई साइकिलें भी वितरित की गई।
प्राचार्य सुशील गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में 11वीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा अंजती ने नेशनल बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल जीता है, जिसके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस दौरान स्कूल में डीईओ द्वारा पौधारोपण किया गया और बच्चों को परिवार में होने वाली प्रत्येक खुशी के मौके पर पौधारोपण करने व उसकी देखभाल करने का आह्वान किया गया।

उन्होंने बताया कि विद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया, जिसमें 12वीं की पिंकी व रीना ने क्रमश: पहला व दूसरा, जबकि 11वीं की सुमन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमानी के प्राचार्य रघुबीर नैन, जय सिंह पान्नू, सरपंच रणबीर गिल, शहीद औमप्रकाश के पुत्र प्रदीप कुमार, एआई विक्रम लांबा, डीपीई जरनैल सिंह, अन्नु शर्मा, सुरेन्द्र, जयपाल, कृष्ण कुमार सहित अन्य शिक्षक व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *