Site icon NewSuperBharat

रक्तदान करने वाले हर व्यक्ति को रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से दिया जाएगा एक पौधा : उपायुक्त मनदीप कौर

फतेहाबाद / 6 जुलाई / न्यू सुपर भारत

जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रक्तदान करने वाले सभी व्यक्तियों को प्रोत्साहन स्वरूप एक पौधा दिया जाएगा, जिसे उन्हें अपने आवास अथवा संस्थान के परिसर में लगाकर उसकी देखभाल व संरक्षण करना होगा। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्षा मनदीप कौर ने इस बाबत वीरवार को रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा सालभर में 100 से अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है, जिसमें सैकड़ों लोग रक्तदान करते हैं। इन शिविरों में आने वाले हर रक्तदाता को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशासन द्वारा एक पौधा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा युवाओं में बढ़ रहे नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में युवाओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों बारे जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें पर्यावरण संरक्षण बारे भी जानकारी दी जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि जिले में हर माह सरकारी व गैर सरकारी रक्तकोष के माध्यम से 8 से 10 कैम्प लगाए जाते हैं जिसमें सैंकड़ों यूनिट रक्त एकत्रित होता है।

इन सभी रक्तदान शिविरों में हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण व नशे से मुक्ति की ओर मंथन होगा तथा रक्तदानियों द्वारा पौधारोपन भी किया जाएगा जिससे आमजन सामाजिक गतिविधियों से जुड़ेंंगे। इनके माध्यम से किसी भी कार्यक्रम को जन अभियान बनाया जा सकता है।

Exit mobile version