December 27, 2024

बहुतकनीकी संस्थान धांगड़ में दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट जारी

0

डिप्लोमा इंजीनियरिंग के तहत गांव धांगड़ के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में दाखिला के लिए मेरिट लिस्ट जारी

फतेहाबाद / 10 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

10वीं और 12वीं के बाद डिप्लोमा इंजीनियरिंग करने का सपना आंखों में सजाए बैठे विद्यार्थियों का इंतजार 10 सितंबर से खत्म हो जाएगा। डिप्लोमा इंजीनियरिंग के तहत गांव धांगड़ के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में दाखिला के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। अब विद्यार्थी 11 सितंबर से 15 सितंबर तक अपनी चॉइस लॉक करवा सकेंगे यानी इस अवधि में पहली काउंसलिंग होगी इसी के तहत विद्यार्थियों को ऑनलाइन सीट एलॉटमेंट की जानकारी 16 सितंबर को दी जाएगी। विश्व व्यापी कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी की जाएगी। डिप्लोमा इंजीनियरिंग में ही दूसरी काउंसलिंग 24 सितंबर से 27 सितंबर तक चलेगी और 28 को सीट अलॉटमेंट की जानकारी दी जाएगी, इसके लिए तमाम तैयारी पूरी हो चुकी है।

बहुतकनीकी संस्थान का स्टाफ कोरोना काल में भी तत्परता से अपनी ड्यूटी में जुटा हुआ है। डिप्लोमा इंजीनियरिंग और लैटरल एंट्री कोर्स दोनों में कक्षाएं शुरू करने की आखिरी तारीख फिलहाल 1 अक्तूबर तय की है। वहीं दूसरी और लैटरल एंट्री कोर्स यानि सीधे द्वितीय वर्ष में दाखिला के लिए 14 सितंबर को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। 15 सितंबर से 17 सितंबर तक काउंसलिंग होगी और 18 को सीट अलॉटमेंट की जाएगी जबकि दूसरी काउंसलिंग 24 से 27 सितंबर तक होगी और 29 को सीट अलोटमेंट की जायेगी। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान धांगड में दाखिले के लिए कुल 240 सीटें निर्धारित की गई है जिसमें इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग व सिविल इंजीनियरिंग के लिए 60-60 सीटें शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *