Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण

फतेहाबाद / 5 जुलाई / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर ने लघु सचिवालय परिसर में बनाए गए ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक महीने ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया जाता है, जिसमें ईवीएम की सुरक्षा के लिए पुलिस गार्द, डयूटी रजिस्टर, अग्निश्मक यंत्रों, सीसीटीवी कैमरा, बिजली इत्यादि अन्य बिन्दुओं की जांच की जाती है।
उपायुक्त मनदीप कौर ने यह भी बताया की भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक तिमाही में ईवीएम वेयरहाउस को खोलकर उसके अन्दर की स्थिति का जायजा लिया जाता है।

उन्होंने बताया कि ईवीएम वेयरहाउस की चैकिंग में सभी चीजें व्यवस्थित पाई गई। इस मौके पर पंचायत राज विभाग के कार्यकारी अभियंता एवं नोडल अधिकारी (ईवीएम) देवेंद्र सिंह, निर्वाचन उप तहसीलदार राजकुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version