फतेहाबाद / 5 जुलाई / न्यू सुपर भारत
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के सदस्य सचिव से मिले निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के निर्देश अनुसार प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी समप्रीत कौर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा साक्षरता जागरूकता अभियान के तहत कैम्प का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बड़ोपल में किया गया, जिसका नेतृत्व अधिवक्ता ईश्वर दास व पीएलवी शकुन्तला ने की।
इस दौरान उन्होंने विद्यालय प्रांगण में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को नालसा व हालसा की सहायता, दहेज प्रथा का निषेध, नशा के प्रति जागरूकता, कानूनी एमटीपी एक्ट, आपदा प्रबन्धन व प्राकृतिक पर्यावरण के प्रति जागरूकता आदि विषयों पर अपना व्याख्यान देकर विस्तार से बताया।
कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया। पौधारोपण उपरांत विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। इसके साथ ही लगाए गए पौधे के संरक्षण की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या अनीता रानी ने भी अपने विचार रखे व बच्चों को नशे से दूर कर अपनी पढ़ाई नियमित करने बारे बताया।
इस कैम्प में कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक तरुण गेरा, पूनम चौहान, रोहताश कुमार, परमजीत, शिखा, सीमा, सुनीता सहारण, सीमा गर्ग, विद्यासागर, सतीश, रोशन लाल, अनुप, सुनीता, रेणू बाला, संगीता, सोमी, अतुल सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।