मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित

फतेहाबाद / 30 जून / न्यू सुपर भारत
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय के एनआईसी रूम में जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नगराधीश सुरेश कुमार ने बताया कि जिला में जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत अभियान के तहत वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण इलाकों में स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इसके लिए जिला स्तर पर विशेष कार्य योजना बनाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत विभिन्न विभागों द्वारा करवाए जा रहे कार्यों को स्टेट पोर्टल के साथ-साथ सेंट्रल पोर्टल पर भी अपलोड किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में प्राकृतिक जल संसाधनों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। गांव व शहरी क्षेत्र के तालाबों की साफ सफाई व गाद निकालने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इन तालाबों को पानी को पशुओं के पीने व अगर संभव है तो सिंचाई के कार्य में प्रयोग करने बारे भी ग्रामीण स्तर पर योजना बनाई जा रही है। इसके साथ-साथ लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
जिला में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने बारे लोगों को जागरूक किया जा रहा है। नई सरकारी बिल्डिंग में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम को बनाने बारे सभी विभागों को निर्देश दिए गए है। इस अवसर पर पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता देवेंद्र सिंह, डीपीएम सुखविंद्र सिंह व सहायक रजत कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।