Site icon NewSuperBharat

इग्नू की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 17 सितंबर से शुरू, दो सत्रों में होंगी परीक्षाएं

फतेहाबाद / 9 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा स्थित इग्नू स्टडी सैंटर (1031) के कोर्डिनेटर डॉ. सीता राम शर्मा ने बताया कि इग्नू की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 17 सितंबर से शुरू होंगी। कोविड-19 के संक्रमण के कारण यह परीक्षा सुबह और शाम दो सत्रों में ली जाएगी। जो विद्यार्थी सितंबर की परीक्षा नहीं देना चाहते वे बिना परीक्षा शुल्क दिए दिसंबर में परीक्षा दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि छात्रों को हॉल टिकट डाउनलोड करना अनिवार्य होगा, जो परीक्षा केंद्र और डेटशीट को प्रदर्शित करेगा। इग्नू से विभिन्न कोर्सों में दाखिले की इच्छा रखने वाले विद्यार्थी या अन्य विभिन्न कोर्सों में दाखिला ले सकते हैं।

डॉ. सीता राम शर्मा बताया कि इग्नू में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। स्नातकोतर उपाधि, स्नातक उपाधि, स्नातकोतर डिप्लोमा व डिप्लोमा, प्रमाण पत्रों व जागरूकता कार्यक्रमों के दाखिले की प्रकिया चल रही है। उन्होंने बताया कि स्नातक स्तर पर बीए, बीए ऑनर्स, बीएससी और बीएस डब्ल्यू आदि कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन किया जा सकता है। बीए आनर्स में अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, इतिहास और हिन्दी में प्रवेश ले सकते हैं। उन्होनें बताया कि पिछले वर्ष नए भूगोल, भू गर्भ विज्ञान और एंथ्रोलोजी विषय शुरू किए गए हैं। इग्नु से विद्यार्थी रोजगारोन्मुखी पीजी सर्टिफिकेट जियोइंफोर्मेटिक्स कोर्स भी कर सकते हैं। इस पाठ्यक्रम में शिक्षक, कार्यरत पेशवर भी प्रवेश के पात्र हैं। सभी कोर्सों में 15 सितंबर तक बिना विलंब प्रवेश लिया जा सकता है।

Exit mobile version