Site icon NewSuperBharat

शूटिंग चेंपियनशीन प्रतियोगिता के गोल्ड मेडल विजेता खिलाडिय़ों को नगराधीश सुरेश कुमार ने किया सम्मानित

फतेहाबाद / 27 जून / न्यू सुपर भारत

8वीं हरियाणा राज्य स्तरीय व हरियाणा इंटर स्कूल शूटिंग चेंपियनशीप प्रतियोगिता में ईगल आई शूटिंग एकेडमी, रतिया के 18 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में इन सभी खिलाडिय़ों ने प्री-नेशनल के लिए जगह बनाई। यह प्रतियोगिता डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज, नई दिल्ली में आयोजित हुई। एकेडमी के तीन खिलाडिय़ों साहिबदिल, अरमान सिधू व अभिजोत सिंह ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। साहिबदिल ने एकल वर्ग में भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।

प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने के उपरांत खिलाडिय़ों ने नगराधीश सुरेश कुमार से मुलाकात की। नगराधीश सुरेश कुमार ने खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि वे आगामी नेशनल प्रतियोगिताओं में जिला का नाम रोशन करें। इस अवसर पर कोच विजय पाल सिंह, राज कुमार नथवान, रिंकी गुरूसर, सुखवीर सिंह गिल आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version