April 27, 2025

योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करें नागरिक : एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी

0

फतेहाबाद / 21 जून / न्यू सुपर भारत

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला में सभी खंडों में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास व उत्साह के साथ किया गया। इस दौरान योग प्रशिक्षकों व येागाचार्यों द्वारा उपस्थितजन समूह को योगाभ्यास करवाया गया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में निर्धारित शैड्यूल अनुसार भूना ब्लॉक में शास्त्री मंडी, भूना में आयोजित ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर योगाभ्यास किया।

इस अवसर पर योग साधकों को संबोधित करते हुए एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने कहा कि योग जीवन का महत्वपूर्ण अंग है, इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें। योग शारीरिक और मानसिक रूप से व्यक्ति को मजबूत बनाता है। व्यक्ति की आत्म चेतना में बढ़ोतरी होती है।
इसी प्रकार से भट्टू कलां ब्लॉक के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल संस्कृति विद्यालय, भट्टू कलां में एसडीएम राजेश कुमार, जाखल ब्लॉक के लिए अनाज मंडी, जाखल में डीएमसी संजय बिश्रोई तथा नागपुर ब्लॉक के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,

नागपुर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम सीटीएम सुरेश कुमार बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए और लोगों को योग करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सभी बीडीपीओ, बीईओ, उप-तहसीलदार, नगरपालिका के सचिव, आयुष विभाग के योग सहायक व योगाचार्य सहित खंड के स्वास्थ्य विभाग, जन-स्वास्थ्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *