फतेहाबाद / 9 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोडिया खेड़ा के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सचदेवा ने बताया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा के अधीन चल रहे सभी राजकीय व निजि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2020-21 के लिए दाखिला हेतू पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आईटीआईहरियाणा डॉट जीओवी डॉट आईएन पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि दाखिले की अंतिम तिथि 22 सितंबर निर्धारित की गई है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि विभिन्न दाखिला चरणों हेतु मैरिट एवं सीट अलॉटमैंट जारी होने के पूर्ण कार्यक्रम बारे सूचना विभागीय वेबसाइट पर ही उपलब्ध करवाई जाएगी। अभ्यर्थियों से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि वे दाखिले संबंधित वेबसाइट का नियमित अवलोकन करते रहे। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सावधानी बरतते हुए प्रार्थियों से शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण एवं स्थाई निवासी इत्यादि मूल-प्रमाण पत्रों की स्कैन प्रतियां तथा फीस दाखिला फार्म में ही ऑनलाइन अपलोड करवाई जाएगी, ताकि दाखिला कार्य हेतू प्रार्थियों को संस्थान आने की आवश्यकता न पड़े। दाखिल फार्म भरने के इच्छुक प्रार्थियों के पास अपनी निजी ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर एवं आधार नंबर होना अनिवार्य है।
व्यवसाय का नाम रिक्त सीटों की संख्या योग्यता
कारपेंटर 24 8वीं पास
कम्पयूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट 24 10वीं पास
ड्रॉफ्समैन सिविल 24 10वीं पास
ड्रैस मैकिंग 20 8वीं पास
विद्युतकार 40 10वीं पास
फिटर 40 10वीं पास
मशीनिष्ट 20 10वीं पास
आरएंडएसी 24 10वीं पास
एमएएम 24 10वीं पास
एमसीईए 24 10वीं पास
मकैनिक डीजल इंजन 48 10वीं पास
पेंटर जनरल 20 10वीं पास
पलम्बर 24 8वीं पास
सिविंग टैक्नोलॉजी 40 8वीं पास
स्टैनोंग्राफर हिन्दी 24 10वीं पास
टीपीईएस 24 10वीं पास
वैल्डर 40 8वीं पास
वायरमैंन 20 8वीं पास