April 27, 2025

प्रशिक्षण से लिया ज्ञान बच्चों तक पहुंचाएं शिक्षक: बीईओ राम रतन

0

टोहाना / 20 जून / न्यू सुपर भारत

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में निुपण हरियाणा मिशन के तहत बच्चों को साक्षरता और संख्यात्मकता में निपुण बनाने के लिए जेबीटी शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए चलाए गए पांचवें और छठे ग्रुप के समापन में शिक्षकों को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कम खण्ड समन्वयक संयोजक (बीआरसी) राम रतन ने कहा कि छह दिवसीय प्रशिक्षण से लिया गया ज्ञान शिक्षक बच्चों तक पहुंचाएं, ताकि प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य को समय पर हासिल किया जा सके।

बीईओ राम रतन बताया कि अब तक टोहाना खण्ड में छह समूहों में शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है, जिसके तहत 231 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है और सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले मेहनती शिक्षकों को स्टार टीचर के तौर पर सम्मानित किया जाएगा, इसी कड़ी में बीते वर्ष सराहनीय कार्य करने वाले 30 शिक्षकों को जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में एडीसी ब्रहजीत रांगी आईएएस द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि मेहनत व परिश्रमी शिक्षकों, बेहतर शिक्षण सामग्री तैयार करने वाले शिक्षकों, कक्षा के अनुरूप प्रिंट रिच तैयार करवाने वाले शिक्षकों, निपुण पहाड़ व बालगीत जैसी गतिविधियों में बढ चढकर भाग लेने वाले शिक्षकों को भी शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण ले चुके शिक्षकों को प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं,

उक्त प्रमाण पत्र शिक्षक द्वारा स्कूल मुखिया को दिखाएंगे और उसके बाद सभी स्कूल मुखिया एफएलएन प्रशिक्षण से वंचित रहने वाले शिक्षकों की सूची जारी करेंगे। एफएलएन प्रशिक्षण के दौरान एबीआरसी व सक्षम सहयोगी मुकेश सैनी व अमीर चंद मणी ने व्यवस्था को संभाला, जबकि केआरपी के तौर पर प्रशिक्षकों की भूमिका परमजीत मूंड, सोनू कुमार, सुमन रानी व रूचिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *