21 जून को सुबह साढ़े 6 से नई अनाज मंडी में मनाया जाएगा योग दिवस: डॉ ऋतु भाटिया

टोहाना / 20 जून / न्यू सुपर भारत
आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर मंगलवार को रेलवे रोड़ स्थित नई अनाज मंडी शैड के नीचे योगाभ्यास किया गया। एसडीएम प्रतीक हुड्डा के निर्देशानुसार आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर डॉ ऋतु भाटिया सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने योग दिवस की पायलेट रिहर्सल में भाग लेकर योगाभ्यास किया और 21 जून को आयोजित किए जाने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर डॉ ऋतु भाटिया ने बताया कि 21 जून को सुबह साढ़े 6 से साढ़े 8 बजे रेलवे रोड़ स्थित नई अनाज मंडी शैड के नीचे खंड स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार आयुष विभाग हरियाणा व हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वाधान में सभी विभागों के आपसी तालमेल एवं सहयोग से 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 को वसुधैव कुटुम्बकम् के लिए योग थीम व हर घर – आंगन योग टेगलाइन के साथ आयोजित करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि योग दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी योग साधक/योग अभ्यर्थी 21 जून को निश्चित समय पर कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपनी दिनचर्या में योग को शामिल कर न केवल शरीर को निरोग बना सकते हैं बल्कि मानसिक तनाव से मुक्ति व लाइफस्टाइल में बदलाव कर मधुमेह, रक्तचाप आदि बीमारियों को नियंत्रित भी कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर शरीर स्वस्थ होगा तो जीवन में आने वाली हर चुनौती आसान होगी। डॉ. हरीश यादव ने योग दिवस की पायलट रिहर्सल में अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ योग की विभिन्न क्रियाओं का योगाभ्यास करवाया। इस मौके पर बीडीपीओ सुमित बैनीवाल, बलबीर, सत्यपाल फोगाट, सरोज, नीलम, रजनी सहित अन्य कर्मचारी व योग साधक मौजूद रहे।