April 27, 2025

शहर फतेहाबाद में पुराने समय से एचवीडीएस के तहत लगे ट्रांसफार्मरों का 3.78 करोड़ रुपये से होगा सुधारीकरण

0

फतेहाबाद / 20 जून / न्यू सुपर भारत

फतेहाबाद शहर के लिए हाल में ही दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उच्च अधिकारियों द्वारा 3 करोड़ 78 लाख रुपये के बजट की शहर में पुराने समय से हाई वोल्टेज डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (एचवीडीएस) के तहत लगे ट्रांसफार्मरों को सुधारीकरण की मंजूरी मिली है। उपायुक्त मनदीप कौर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बजट से शहर में खराब पड़े 25 केवीए के 187 ट्रांसफार्मर, 16 केवीए के 40 ट्रांसफार्मर बदल कर नये ट्रांसफार्मर जल्द ही लगाये जाएंगे। इसके अलावा 182 जीओ स्विच की मुरमत की जाएगी व 45 जीओ स्विच नये लगाये जाएंगे।

उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि साथ ही साथ जहां जरूरत पड़ेगी वहां पर नये पोल लगाये जाएंगे। 21.5 किलोमीटर नई तार लगाई जाएगी, 10 किलोमीटर 3 कोर एक्सएलपीई 50 एमएम2 की केबल लगाई जाएगी। 4.5 किलोमीटर सिंगल कोर 50 एमएम2 केबल लगाई जाएगी, 4.6 किलोमीटर 4 कोर 50 एमएम2 केबल लगाई जाएगी।

इसके अलावा 2 कोर पीवीसी 10 एमएम2 व 2 कोर 10 एमएमए2 बख्तर बंद लगा कर बिजली विभाग शहर में बने बिजली ढांचे का सौन्दर्यीकरण करेगा, जिससे शहर में अवान्छित तारों के गुच्छों से मुक्ति मिलेगी और साथ ही साथ ट्रांसफार्मरों के बार-बार फ्यूज उडऩे से शहरवासियों को निजात मिलेगी, जिसका जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *