April 27, 2025

जिला में सरपंच व पंच पदों के उप चुनाव 9 जुलाई को, नामांकन पत्र 21 से 26 जून तक होंगे दाखिल

0

फतेहाबाद / 16 जून / न्यू सुपर भारत

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि जिला में ग्राम पंचायतों के पंच व सरपंच के उप चुनाव के लिए शैड्यूल राज्य चुनाव आयोग ने जारी किया है। उप चुनाव 9 जुलाई को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि जिला में एक सरपंच व 86 पंचों के लिए उप चुनाव करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी शैड्यूल अनुसार नामांकन पत्र 21 से 26 जून तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किए जाएंगे। 21 से 26 जून तक प्राप्त नामांकन पत्रों की सूची चिपकाई जाएगी और उम्मीदवारों द्वारा शपथ पत्र या घोषणा पत्र प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच 27 जून को सुबह 10 बजे से होगी। उम्मीदवार द्वारा उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 28 जून दोपहर 3 बजे तक है।

उसी दिन यानी 28 जून को दोपहर 3 बजे के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की सूची 28 जून को चस्पा की जाएगी। वोटों की गिनती मतदान खत्म होने के तुरंत बाद की जाएगी और पुनर्मतदान की स्थिति में आयोग वोटों की गिनती की तारीख और समय में बदलाव कर सकता है। उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि जिन पंचायती राज संस्थाओं में 9 जुलाई को मतदान होना है, वहां आदर्श आचार संहिता 15 जून से लागू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *