Site icon NewSuperBharat

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 17 जून को करेंगे फतेहाबाद जिला का दौरा

फतेहाबाद / 16 जून / न्यू सुपर भारत

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला 17 जून को फतेहाबाद जिला का दौरा कर अनेक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री अनेक स्थानों पर आयोजित सभाओं को संबोधित कर नागरिकों की की जनसमस्याएं सुनेगें।हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला 17 जून को सुबह दस बजे कन्या विद्यालय, पीली मंदोरी में जनसभा को संबोधित कर नागरिकों की जनसमस्याएं सुनेंगे। 11 बजे गांव ढाबी कलां के मेन चौक में जनसभा व जनसमस्याएं, 12.30 बजे गांव खाबड़ा कलां के ताराचंद चैरिटेबल ट्रस्ट भवन में जनसभा, 2 बजे गांव किरढान के मैन चौक में जनसभा, 3.30 बजे नहला के कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नजदीक बस स्टैंड में जनसभा तथा 4.30 बजे ढाणी गोपाल के राजकीय उच्च विद्यालय में जनसभा को संबोधित कर नागरिकों की जनसमस्याएं सुनेंगे।

Exit mobile version