फतेहाबाद / 14 जून / न्यू सुपर भारत
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला प्रशासन व रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्थानीय अरोड़वंश धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्षा मनदीप कौर ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया और ऐसे शुभ अवसरों पर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
रक्तदान शिविर में उपस्थित रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि रक्त की एक बूंद जरूरतमंद व्यक्ति को नया जीवन प्रदान करती है। रक्तदान से बढक़र दूसरा कोई दान नहीं है। सभी चीजों का विकल्प होता है, लेकिन रक्त का दूसरा कोई विकल्प नहीं है और न ही इसे कृत्रिम रूप से बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति का नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह खुद को रक्तदान के लिए तैयार रखे, क्योंकि इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है। उपायुक्त ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। इससे शरीर में किसी तरह की कमी नहीं आती है।
इस अवसर पर उपायुक्त ने 25 से अधिक बार रक्तदान करने वाले व्यक्तियों व रक्तदान शिविर लगाने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया। सम्मानित होने वाली संस्थाओं में एमएम पीजी कॉलेज फतेहाबाद, खुशी एक उम्मीद भट्टू कलां, तेरापंथी युवक परिषद टोहाना, अमर उजाला फाउंडेशन, मानव सेवा समिति, रतनगढ़, भारत विकास परिषद टोहाना तथा जेआरसी टीम फतेहाबाद शामिल रही। इसके अलावा उपायुक्त ने महिला वर्ग में 15 बार से अधिक और पुरूष वर्ग में 25 बार से अधिक रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को भी सम्मानित किया। इन रक्तदाताओं में सतभूषण गोयल, मनोज नारंग, विजय बंसल, प्रेमलता भूटानी, मुकेश नारंग, सुशील जैन, रोहित मैहता, रेखा मैहता, मदन गोपाल आर्य, शानू जैन, गुरपाल नैन आदि शामिल रहे। उपायुक्त ने इस सभी को प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से समय-समय पर इस प्रकार के शिविर लगाए जाते हैं। शीघ्र ही ऐसे रक्तदाता जो आपातकालीन स्थिति में तुरंत रक्तदान करते हैं। जिला में ऐसे 100 व्यक्ति है, जो आपात स्थिति में रक्तदान करते हैं। शिविर से पहले अरोड़वंश धर्मशाला के पदाधिकारियों ने उपायुक्त मनदीप कौर का अभिनंदन किया।