Site icon NewSuperBharat

खेलो इंडिया लघु केंद्र योजना में नवोदित खिलाडिय़ों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

*राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पूर्व चैंपियन खिलाडिय़ों से 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित

फतेहाबाद / 9 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा खेलों इंडिया योजना के अंतर्गत जमीनी स्तर पर खेलों के विकास एवं प्रोत्साहन की महत्वपूर्ण खेलो इंडिया लघु केंद्र योजना आरंभ की जा रही है। जमीनी स्तर पर खिलाडिय़ों को प्रशिक्षित करने के लिए इस महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत इसका संचालन पूर्व चैंपियन खिलाडिय़ों के माध्यम से किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि इस योजना में 14 ओलंपिक खेल शामिल किए गए है जिसमें आर्चरी, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, साईक्लिंग, फैन्सिग, हॉकी, जूडो, रोईंग, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, वेट लिफ्टिंग, कुश्ती, फुटबॉल व अन्य खेलों को भी प्राय: इसमें शाामिल किया जा सकता है।

उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि खेलो इंडिया लघु केंद्र योजना में पूर्व चैंपियन खिलाडिय़ों द्वारा नवोदित खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण हेतु कुछ शुल्क भी पूर्व चैंपियन खिलाड़ी प्रशिक्षु खिलाड़ी से प्राप्त कर सकते हैं। चयनित खेलो इंडिया लघु केंद्र को भारत सरकार द्वारा 4 वर्ष के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी तथा चयनित खेलो इंडिया लघु केंद्र को भारत सरकार द्वारा एक मुश्त राशि पांच लाख रुपये खेल मैदानों के रख-रखाव, खेल उपकरण व खेल किट आदि के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में कोई भी संस्था जिसने पिछले 5 वर्षों में खेलों को बढ़ावा देने का कार्य किया हो या कोई राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय पूर्व चैंपियन खिलाड़ी इस योजना के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रपत्र में भोडिया खेड़ा स्थित खेल विभाग के कार्यालय में 30 सितंबर तक अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिला से उत्कृष्ट खेल संस्थाओं, व्यक्तिगत पूर्व चैंपियन खिलाड़ी व वर्तमान में स्थापित साई ट्रैनिंग सैंटर/एक्सटेंशन सैंटर के प्रस्ताव जो अपने वर्तमान सैंटर को खेलो इंडिया लघु केंद्र में तब्दील करवाना चाहते है वे भी अपना प्रस्ताव खेल विभाग के कार्यालय में 30 सितंबर तक जमा करवा सकते हैं।

Exit mobile version