बकाया वसूली की प्राथमिकता के आधार पर रिकवरी करें राजस्व अधिकारी : उपायुक्त मनदीप कौर
फतेहाबाद / 13 जून / न्यू सुपर भारत
सरकार के बकाया वसूली को प्राथमिकता के आधार पर रिकवरी कर सरकारी खजाने में जमा करवाएं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं रहनी चाहिए। ये निर्देश उपायुक्त मनदीप कौर ने लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक में दिए।उपायुक्त मनदीप कौर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सरकारी बकाया वसूली जैसे माल आबियाना, स्टांप ड्यूटी, बैंक ड्यूज, कोर्ट जुर्माना की बकाया वसूली करें। अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर इस कार्य को लेते हुए परिणाम दें। उन्होंने कहा कि सरकारी बकाया वसूली में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।
उपायुक्त ने कहा कि फसल मुआवजा वितरण के सभी मामलों में मुआवजा राशि बटवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए मुनियादी व विज्ञापन की सहायता से लोगों को जागरूक करें ताकि वे अपनी बैंक डिटेल व फर्द की कॉपी लेकर मुआवजा बारे अपनी आवेदन संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत कर सके। उपायुक्त ने कहा कि 30 जून तक बकाया फसल मुआवजा की राशि वितरित करवा दी जाए।
उपायुक्त मनदीप कौर ने राजस्व विभाग के बकाया वसूली और उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं की समीक्षा की। इसके साथ ही सरकार ने रजिस्ट्री के साथ ही इंतकाल करने की हिदायत जारी की हुई है।
सभी तहसीलदार व नायाब तहसीलदार नागरिकों को रजिस्ट्री के वक्त ही उसका इंतकाल करके दें। रजिस्ट्री के दिन ही उसकी डिलीवरी कर दी जाए। उपायुक्त ने कहा कि जो पुराने इंतकाल लंबित हैं, उन्हें भी जल्दी पूरा करें। उपायुक्त ने सभी एसडीएम, तहसीलदार व नायाब तहसीलदार से कहा कि वे अपनी-अपनी कोर्ट में नियमित सुनवाई करें और नागरिकों के केसों का निपटान करें। उन्होंने सभी कोर्ट केस को एलएमएस पोर्टल पर अपडेट करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन-जिन मामलों में निशानदेही लंबित है, उन्हें पूरा करवा लें।
उपायुक्त मनदीप कौर ने सभी राजस्व अधिकारी से उनके कार्यालय से संबंधित किसी प्रकार की तकनीकी व प्रशासनिक कमियों बारे जानकारी ली और उन्हें दूर करवाने का भी आश्वासन दिया। बैठक में एसडीएम राजेश कुमार, जगदीश चंद्र, प्रतीक हुड्डा, तहसीलदार हरकेश गुप्ता व अन्य राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।