December 23, 2024

भोडिया खेड़ा राजकीय महिला महाविद्यालय में बहुआयामी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

0

फतेहाबाद / 13 जून / न्यू सुपर भारत

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में डॉ. भीम राव अंबेडकर सभा, भट्टू कलां व सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. अंबेडकर का दर्शन और विचार विषय पर आधारित हिंदी और इतिहास विभाग द्वारा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बहुआयामी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि हिसार मंडलायुक्त गीता भारती ने कार्यक्रम की शुरुआत पौधारोपण से की। उन्होंने महिला सशक्तीकरण विषय पर संबोधन करते हुए महिलाओं को अधिकारों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जब तक महिलाएं रूढि़वादिता का त्याग नहीं करेगी तब तक समाज कभी उन्नति नहीं कर सकता।

कार्यक्रम के दौरान सीडीएलयू, सिरसा से प्रो. उमेद सिंह यादव, जेएनयू नई दिल्ली के प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र कुमार, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब बठिंडा से डॉ. विनोद आर्य, राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम से डॉ. सुभाष, द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम से डॉ. भूप सिंह, काठमांडू विश्वविद्यालय नेपाल से डॉ. उद्दब पीडी प्याकुरेल, माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल के क्षेत्रीय सेंटर रीवा मध्य प्रदेश से प्रोफेसर संदीप भट्ट आदि वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे।
बहुआयामी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में भारतवर्ष से लगभग 200 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए गए।

इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. भीमराव अंबेडकर गौरव सम्मान, माता सावित्रीबाई फुले सम्मान तथा डॉ. अंबेडकर विद्यार्थी गौरव सम्मान भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. भरत लाल, डॉ. मोहिन्द्र कुमार, रमेश चालिया, विनोद घोटड़, सुभाष जनागल, भरत सिंह परिहार, रोहताश परिहार, राजेश पेटवाड़, शमशेर दहिया, नरेंद्र लूना, ज्योति, डॉ. लखबीर कौर, डॉ. विजय सिंह, डॉ. गुरनाम चंद, डॉ. विजयंती जाखड़, डॉ. निर्मल कौशिक, डॉ. राजीव कुमार, रीटा रानी, शिल्पा, पवन कुमार, डॉ. कपिल, विष्णु, मंजू बाला, डॉ. कविता, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *