फतेहाबाद / 12 जून / न्यू सुपर भारत
निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत प्रदेश के बच्चों को साक्षरता और संख्यात्मकता में निपुण बनाने के लिए एफएलएन के तहत बीते वर्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों व अध्यापकों के लिए पुराने बस स्टैंड के नजदीक सेवन स्पाइस होटल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला के अतिरिक्त उपायुक्त डॉ ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने की । इससे पहले दयानद सिहाग जिला शिक्षा अधिकारी फ़तेहाबाद ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की । इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अध्यापकों के द्वारा बच्चों की अवधारणाओं को स्पष्ट करने के लिए कम कीमत से तैयार विभिन्न प्रकार की शिक्षण सामग्री की प्रदर्शनी रही ।
अतिरिक्त उपायुक्त ने इस प्रदर्शनी के निरीक्षण के दौरान शिक्षको के द्वारा तैयार की गई टीएलएम व कक्षा कक्ष में उनकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से चर्चा की । अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन अपने आप में विभाग का एक सराहनीय प्रयास है जिसमें अध्यापकों को उनके साथी अध्यापकों के द्वारा किये गए नवाचारी शिक्षण प्रयासों को एक दूसरे के साथ साझा करने का अवसर मिलता है ।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस कार्यक्रम की अच्छी व्यवस्था के लिए बधाई दी और नए शैक्षणिक सत्र में ओर लगन और मेहनत से कार्य करने की अपील की ताकि हम सरकार और समाज के द्वारा दी गई जिम्मेदारी का अच्छे से निर्वहन कर पाएं । इस दौरान संगीता बिश्नोई, प्राचार्या डाइट मताना,अनिता सिंघला, प्राचार्या बाईट, जाखन दादी, डीपीसी प्रदीप नरवाल, उप जिला शिक्षा अदिकारी प्रवीण मल्होत्रा,
सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, स्कूल प्राचार्य व जिला एफएलएन समन्वयक नरेश कुमार उपस्थित रहे ।इस कार्यक्रम में स्टार टीचर, केआरपी, प्रिंट रिच, बालगीत, निपुन पहाड़े प्रतियोगिता के विजेता अध्यापकों व बच्चों को सम्मानित किया गया । इस दौरान वेद सिंह दहिया जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी फ़तेहाबाद ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।
कुल सम्मानित अध्यापकों व शिक्षकों का विवरण-
स्टार टीचर 30केआरपी 17प्रिंट रिच 60निपुन पहाड़े अध्यापक 18बालगीत प्रतियोगिता अध्यापक 18निपुन पहाड़े प्रतियोगिता बच्चे 90