Site icon NewSuperBharat

अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और ग्राम सचिवों की आरटीआई पर वर्कशॉप 19 जून को

फतेहाबाद / 12 जून / न्यू सुपर भारत

हरियाणा राज्य सूचना आयुक्त जय सिंह बिश्रोई की अध्यक्षता में सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत आगामी 19 जून को सुबह 11 बजे आरटीआई मामलों का सुचारू रूप से निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। इस वर्कशॉप में जिला के विभिन्न विभागों के प्रथम अपीलीय अधिकारी, राज्य सूचना अधिकारी, सहायक राज्य सूचना अधिकारी, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, सरपंच व पंच भाग लेंगे।

यह जानकारी नगराधीश सुरेश कुमार ने देते हुए बताया कि इस वर्कशाप में सभी प्रथम अपीलीय अधिकारियों/राज्य सूचना अधिकारियों, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों, सहायक राज्य सूचना अधिकारियों, सरपंच व ग्राम सचिवों को आरटीआई केसों से संबंधित मामलों के निपटान के लिए सभी बारीकियों से अवगत करवाया जाएगा, ताकि अधिनियम का उद्देश्य भी सफल हो तथा सूचना लेने वाले व्यक्ति को भी त्वरित सूचना मिल सके। आरटीआई से संबंधित मामलों का अगर प्रारंभिक स्तर पर सही तरीके से निपटान कर दिया जाए, तो फिर अपील जैसी प्रक्रिया से भी बचा जा सकता है।

Exit mobile version