उपायुक्त मनदीप कौर की अध्यक्षता में आयोजित हुई डिस्ट्रिक्ट लेवल स्क्रूटनी कमेटी की बैठक

फतेहाबाद / 10 जून / न्यू सुपर भारत
लघु सचिवालय के एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम में उपायुक्त मनदीप कौर की अध्यक्षता में जिला नगर योजनाकार विभाग की डिस्ट्रिक्ट लेवल स्क्रूटनी कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिला नगर योजनाकार की परिधि में आने वाली नगरपालिका सीमा से बाहर 27 अवैध कॉलोनियों को वैध करने बारे विचार विमर्श किया गया।
उपायुक्त मनदीप कौर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गठित डिस्ट्रिक्ट लेवल स्क्रूटनी कमेटी (डीएलएससी) ने जाखल के गांव तलवाड़ा कॉलोनी, टोहाना के जमालपुर शेखां गुरूनानक कॉलोनी, टोहाना के न्यू गुप्ता कॉलोनी तथा फतेहाबाद के भोडिया खेड़ा कॉलोनी पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान उपायुक्त मनदीप कौर ने डीएलएससी के माध्यम से नियमितीकरण हेतू संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए कि वे उक्त कॉलोनियों का निरीक्षण करने उपरान्त रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
उन्होंने कहा कि चिन्हित शेष अवैध कॉलोनियों की रिपोर्ट सरकार द्वारा जारी की गई पॉलिसी अनुसार नोमर्स पूरे होने के बाद डिस्ट्रिक्ट लेवल स्क्रूटनी कमेटी (डीएलएससी) में प्रस्तुुत करने उपरान्त वैध होने हेतू भेजी जाएगी।बैठक में एसडीएम राजेश कुमार, प्रतीक हुड्डा, जगदीश चंद्र, जिप सीईओ एवं सीटीएम सुरेश कुमार, डीडीपीओ बलजीत सिंह चहल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।