Site icon NewSuperBharat

गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए एएनसी कैम्प शुरू

फतेहबाद / 9 जून / न्यू सुपर भारत

गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए  दो दिवसीय एएनसी (एंटीनेटल केयर टेस्ट) नागरिक हस्पताल, फतेहबाद में शुक्रवार से शुरू हुआ। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को और अधिक सुविधा देने के लिए हुड्डा सेक्टर स्थित पॉलिक्लीनिक सेंटर में भी एएनसी कैंप शुरू किया गया, जिससे हुड्डा सेक्टर व आसपास की महिलाओं को सहुलियत मिली।स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर महीने की 9, 10 व 23 तारीख को विशेष एंटीनेटल केयर टेस्ट आयोजित किया जाता है। गर्भवती महिलाओं के लिए इसकी जांच करवाना बहुत जरूरी होता है।

कैंप में गर्भावस्था के दौरान गंभीर जटिलताएं दूर होती है, वहीं जांच से पता चलता है कि गर्भवती रिस्क प्रेगनेंसी है या सीवियर एनिमिक का केस तो नहीं है। कैंप में इंचार्ज डॉ. सुरेखा, नर्सिंग अधिकारी शिमला, शिल्पा, रितु, अमरजीत सहित अन्य स्टाफ ने गर्भवती महिलाओं की जांच की। इस दौरान ब्लड प्रेशर, वजन शुगर व उनके खून की जांच भी की गई और उन्हें ग्लूकोस पानी पिलाया गया व डाइट वितरण की गई और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए जरूरी सलाह दी गई। नागरिक अस्पताल परिवार की ओर से कैंप के लिए उचित व्यवस्था की गई थी।

Exit mobile version