April 28, 2025

स्थानीय एमएम कॉलेज में 21 जून को होगा जिला स्तरीय 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम

0

फतेहाबाद / 6 जून / न्यू सुपर भारत

9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। उपायुक्त मनदीप कौर ने अधिकारियों के साथ बैठक करके 21 जून को मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा की। जिला स्तर पर 9वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस स्थानीय एमएम कॉलेज में सुबह 7 बजे से 8 बजे तक मनाया जाएगा। इसके अलावा रतिया व टोहाना में उपमंडल स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर योग दिवस मनाया जाएगा।

आयुष विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के लिए शैड्यूल भी जारी कर दिया है। उस शैड्यूल के अनुसार विभिन्न प्रकार की गतिविधियां अनेक स्थानों पर आयोजित करवाई जाएगी। उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि 9 से 11 जून को जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के लिए योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करवाया जाएगा। ये शिविर ब्लॉक व जिला स्तर पर लगाए जाएंगे। 19 जून को रिहर्सल भी करवाई जाएगी। इसी दिन एक योगा मैराथन भी आयोजित की जाएगी, जो स्थानीय पंचायत भवन से शुरू होकर आयोजन स्थल तक होगी। यह प्रतिकात्मक मैराथन लोगों के बीच योग के प्रति जागरूकता का संदेश लेकर चलेगी।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तर पर 21 जून को होने वाली अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में उपायुक्त, भूना ब्लॉक के कार्यक्रम में एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी, नागपुर ब्लॉक में सीटीएम सुरेश कुमार, भट्टू ब्लॉक में एसडीएम राजेश कुमार, जाखल ब्लॉक में डीएमसी संजय बिश्रोई, टोहाना ब्लॉक में एसडीएम प्रतीक हुड्डा व रतिया ब्लॉक में एसडीएम जगदीश चंद्र उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सीधा प्रसारण के लिए एलईडी की व्यवस्था जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रमेश शर्मा द्वारा की जाएगी तथा बच्चों को दी जाने वाली टी-शर्ट के लिए एडीसी की अध्यक्षता में परचेज कमेटी का गठन किया गया है। योग मैराथन में 100 खिलाड़ी व शिक्षा विभाग के 100 से अधिक विद्यार्थी भाग लेंगे।

पुलिस विभाग द्वारा मैराथन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उपायुक्त मनदीप कौर ने एमएम कॉलेज के प्राचार्य को निर्देश दिए है कि वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के लिए वे परिसर की साफ सफाई की व्यवस्था प्रशासन के सहयोग से सुनिश्चित करवाए। बरसात की स्थिति में कॉलेज के हॉल में वैकल्पिक व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने नगर निकाय विभाग को निर्देश दिए कि वे समारोह स्थल पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ पब्लिक शौचालयों की व्यवस्था रखे। उन्होंने जिला आयुष अधिकारी डॉ. अजीत सिंह को जिला में तैनात सभी योग सहायकों के माध्यम से आमजन को योग के प्रति जागरूक करते हुए नियमित रूप से अलग-अलग जगहों पर योग शिविर लगाने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी, एसडीएम प्रतीक हुड्डा, राजेश कुमार, जगदीश चंद्र, डीएसपी जगदीश काजला, जीएम रोडवेज शेर सिंह, जिला आयुष अधिकारी डॉ. अजीत सिंह, सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत, बीडीपीओ भजनलाल, संदीप भारद्वाज, नप ईओ ऋषिकेश चौधरी, डीएफएससी विनीत जैन, डीएफओ राजेश कुमार, डीईओ दयानंद सिहाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *