संत कबीर ने दोहों व उपदेशों के माध्यम से समग्रता और एकता का दिया संदेश: देवेन्द्र सिंह बबली
टोहाना / 4 जून / न्यू सुपर भारत
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली नेसंत कबीर जयंती के अवसर पर नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संत कबीर दास जी ने अपने गीतों, दोहों और उपदेशों के माध्यम से मानवता के साथ समग्रता और एकता की महत्वपूर्ण संदेश दिए है, हमें उनके उपदेशों से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनकी नीतियों को अपनाने का प्रयास करना चाहिए। यह बात विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने टोहाना विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों में संत शिरोमणि कबीर दास जी की जयंती के उपलक्ष्य में रखे गए कार्यक्रमों में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कही।
कैबिनेट मंत्री श्री बबली ने गांव चाँदपुरा, अनाज मंडी टोहाना, रत्ताखेड़ा, इंदाछोई व ठरवी में आयोजित कबीर जयंती समारोह व अन्य धार्मिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर नागरिकों को संत कबीर जयंती की बधाई दीं। उन्होंने रतिया रोड़ स्थित ओड धर्मशाला टोहाना में आयोजित महान तपस्वी बाबा भागीरथ जयंती समारोह में भी शिरकत की इस दौरान रतिया विधायक लक्ष्मण नापा भी मौजूद रहे। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि जो संत महात्मा होते हैं वे सर्व समाज के होते हैं, जिन्होंने समाज की भलाई के लिए अपना पूरा जीवन न्यौछावर किया।
संत कबीर दास जी का जन्म 15वीं शताब्दी में हुआ था और उन्होंने अपने जीवन के दौरान अद्वैत तत्त्व की प्रचार-प्रसार किया। उनकी शिक्षाओं ने समाज को समरसता, सद्भाव और धार्मिक तालमेल की ओर प्रवृत्ति की है। संत कबीर दास जी धार्मिक एकता के प्रबल समर्थक थे। उनकी शिक्षाएं समाज की धरोहर हैं और हम संत कबीर के सिद्धांतों के अनुरूप अंत्योदय को वचनबद्ध हैं। उनकी शिक्षाएं और विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि अपने पूर्वजों, संतों, महात्माओं एवं महापुरुषों को याद करना किसी भी समाज एवं देश के लिए गौरव की बात है, इससे हमारी युवा पीढ़ी को हमारे महापुरुषों के आदर्शों एवं शिक्षाओं की जानकारी मिलती है। संत महापुरुष किसी एक जाति विशेष के नहीं होते बल्कि युवाओं के प्रेरणा स्रोत होते हैं।
महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों की पालना करनी चाहिए। कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि गांव में भी शहरों जैसी मूलभूत सुविधाएं मिले, सरकार ने विकास कार्यों के लिए जो पैसा दिया है उसका ईमानदारी से सदुपयोग किया जाए। गांवों में जिम, लाइब्रेरी, महिला संस्कृति केंद्र, कम्युनिटी सेंटर, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरा, कूड़ा प्रबंधन, ग्रे वाटर मैनेजमेंट और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना के साथ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि टोहाना विधानसभा में चाहे शिक्षा की बात हो, सुरक्षा, सफाई व अन्य मूलभूत सुविधाओं की बात हो, इसके लिए वे प्रतिबद्ध है।विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने बसों को धार्मिक स्थलों के लिए किया रवानाविकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने रविवार को टोहाना से अग्रोहा धाम,
सालासर धाम व खाटू श्याम के लिए तीन बसों को विधिवत पूजा पाठ के साथ झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने ने भगवान से प्रार्थना करते हुए सभी भक्तों की यात्रा की सुखद और सुरक्षित मनोकामना की। उन्होंने कहा कि यात्रा भक्तों के लिए शुभ और मंगलमय होने की कामना के साथ हो रही है, जो उनके आध्यात्मिक सफलता और सुख-शांति को प्राप्त करने में सहायता करेगी।