फतेहाबाद / 3 जून / न्यू सुपर भारत
प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि गांवों में शहरों की तर्ज पर विकास कार्य करवा कर आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है और यहां सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया हैं। प्रदेश सरकार ने गांवों में ई-लाइब्रेरी, जिम, पार्क, फिरनी पर कैमरे व लाइट, कम्यूनिटी सेंटर सहित अनेक विकास कार्यों शुरू किए हैं।
कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली शनिवार को भट्टू खंड के गांव भट्टू मंडी, मानावाली, दैयड़ में आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने जन समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। गांवों में पहुंचने पर विकास एवं पंचायत मंत्री का ग्राम पंचायतों द्वारा स्वागत किया और उन्हें मान स्वरूप पगड़ी पहनाकर भी सम्मानित किया।
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि शहरों की तर्ज पर गांवों के विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में लगभग 70 से 80 प्रतिशत आबादी गांवों में बसती है और ग्रामीण विकास के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। सरकार ग्राम पंचायतों को 1100 करोड़ रुपये की ग्रांट पहले ही जारी कर चुकी है औ आगामी समय में भी 1700 करोड़ रुपये की ग्रांट विकास कार्यों के लिए दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में हरियाणा के लगभग एक हजार गांवों में व्यायामशाला, पार्क, तालाबों का सुधारीकरण, ग्रे वाटर मैनेजमेंट,
कूडा प्रबंधन जैसे अनेक विकास कार्यों को करवाया गया है और जल्द ही दूसरे चरण के लिए भी लगभग एक हजार गांवों में यह कार्य करवाए जाएंगे। कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि सरकार 9 सूत्रीय कार्यक्रमों को लेकर आगे बढ़ रही है। गांवों में जिम, लाइब्रेरी, महिला संस्कृति केंद्र, कम्युनिटी सेंटर, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरा, कूड़ा प्रबंधन, ग्रे वाटर मैनेजमेंट और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार सरपंचों को मान-सम्मान देने का काम कर रही है। विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि वे पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा जो भी जायज मांग की जाती है, उनको पूरा करवाने का हरसंभव प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गांव में पंचायती राज संस्थाओं के लगभग तीन हजार से भी ज्यादा जर्जर हुए भवनों के सुधारीकरण या नवीनीकरण करवाने के लिए राज्य भर से गांवों के सरपंचों ने प्रस्ताव दिए है। सरकार ने उन पर काम शुरू करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा गांव स्तर पर बनाई जाने वाली ई-लाईब्रेरी योजना की तारीफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी की है और उन्होंने इसे पूरे देश में लागू करने की बात कही है।
उन्होने कहा कि वे स्वतंत्रता सेनानी परिवार से संबंध रखते हैं, उनके दादा कैप्टन उमराव सिंह नेता जी सुभाष चंद्र बोस की सेना में रहे हैं। उनकी प्रेरणा से वे सामाजिक कार्य करते रहे हैं। सामाजिक कार्यों और नागरिकों के बीच सेवा करने के नाते टोहाना की जनता ने उनको अपना प्रतिनिधि चुना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं को मजबूती देने का काम किया गया है। पहले जहां सरपंचों के द्वारा गांव के विकास को लेकर भेजी गई फाइलें मुख्यालय चंडीगढ़ पर लम्बे समय तक अटकी रहती थी, अब सरकार ने सरपंचों की पावर बढ़ा दी है। विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि अब सिस्टम को बदला जा रहा है। गांवों के विकास के लिए पैसे की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
इस अवसर पर जजपा के चिकित्सक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिवाच, जजपा के जिलाध्यक्ष रवींद्र बेनीवाल, एसडीएम राजेश कुमार, डीडीपीओ बलजीत सिंह चहल, बीडीपीओ भजन लाल, नायब तहसीलदार बलराम जाखड़, सुरेंद्र सिवाच, कार्यकारी अभियंता देवेंद्र सिंह, एसडीओ मानसिंह, आशु गोयल, अशोक गोयल, सतपाल बंसल, मनोज बबली, विनोद बबली, जिप सदस्य गौरव शर्मा, राकेश चोयल, अनिल साईं, अनिल गर्ग, बंसीलाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।