राष्ट्र के लिए बेहतर नागरिक तैयार करना एनएसएस का प्रमुख उद्देश्य : निदेशक अशोक गर्ग
फतेहाबाद / 3 जून / न्यू सुपर भारत
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में राजकीय संस्कृति मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भूना में चल रहे सात दिवसीय राज्य स्तरीय एनएसएस शिविर का विधिवत समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मौलिक शिक्षा हरियाणा के निदेशक अशोक कुमार गर्ग पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने की। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी वेद सिंह दहिया मौजूद रहे।
सात दिवसीय शिविर का उपायुक्त मनदीप कौर, राज्य एनएसएस अधिकारी पंचकूला डॉ. दिनेश शर्मा द्वारा भी निरीक्षण किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए मौलिक शिक्षा हरियाणा के निदेशक अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि अवश्य ही इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से प्रतिभागी स्वयंसेवकों को जीवन पर्यन्त काम आने वाला अनुभव प्राप्त हुआ होगा।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र के लिए बेहतर नागरिक तैयार करना एनएसएस का प्रमुख उद्देश्य है। एनएसएस के माध्यम से हम समाज एवं राष्ट्र के लिए सामाजिक विकास के सहभागी बनते हैं। इसके साथ ही हमें समाज से जुडऩे का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि युवा देश के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है और एनएसएस उस युवा को सही दिशा दिखाता है। उन्होंने इस शिविर की सफलता के लिए आयोजकों की भी सराहना की।
प्रिंसीपल नरेश शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। जिला एनएसएस कोऑर्डिनेटर रोहताश कड़वासरा ने शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि फतेहाबाद जिले में पहली बार आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय एनएसएस शिविर में प्रदेशभर से 200 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इसमें 80 स्वयंसेवक फतेहाबाद जिले से जबकि 120 स्वयंसेवक अन्य जिलों से थे। शिविर के दौरान दौरान स्वयंसेवकों ने गोरखपुर परमाणु संयंत्र, हड़प्पाकालीन स्थल गांव कुनाल, भूना के ऐतिहासिक बाबा राणाधीर मंदिर का दौरा किया। सामाजिक दायित्व निभाते हुए स्वयंसेवकों द्वारा लोगों को नशे के खिलाफ और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नशा मुक्ति व स्वच्छता रैली भी निकाली गई।
शिविर में प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया गया। उन्होंने समापन समारोह में उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों, अधिकारियों व स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र शर्मा, प्रिंसिपल ईश्वर सिंह, उग्रसैन सुथार, प्रोग्राम अधिकारी राज कुमार, हरविंदर बागड़ी, विजय भूना, बबीता, जय सिंह पान्नु, अंजु बाला, कुलदीप शर्मा, सुरेंद्र, जियालाल, विकास जैन, विजय नागपाल व समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।