Site icon NewSuperBharat

विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से चलाया जाएगा वन वीक लीगल अवेयरनेस ड्राइव

फतेहाबाद / 1 जून / न्यू सुपर भारत

हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सदस्य सचिव से प्राप्त दिशा निर्देशों व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के मार्गदर्शन में प्राधिकरण के सौजन्य से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए साप्ताहिक कानूनी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत पैनल अधिवक्ता व पीएलवी लोगों को पर्यावरण संरक्षण व ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने बारे जागरूक करेंगे।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव समप्रीत कौर ने बताया कि साप्ताहिक कानूनी जागरूकता अभियान के तहत 5 जून को गांव बीघड़ में अधिवक्ता मुकेश कुमार व पीएलवी राजेंद्र सिंह, 6 जून को गांव दरियापुर में अधिवक्ता श्वेता व पीएलवी कविता रानी, 7 जून को गांव बिसला में अधिवक्ता संजीव कुमार व पीएलवी बलबीर सिंह, 8 जून को गांव सालमखेड़ा में अधिवक्ता सुधीर नारंग व पीएलवी शकुंतला देवी, 9 जून को गांव अयाल्की में अधिवक्ता कपिल कुमार व पीएलवी उषा रानी, 10 जून को गांव झलनियां में अधिवक्ता सुभाष चंद्र व पीएलवी प्रमिला देवी तथा 11 जून को गांव सुलीखेड़ा में अधिवक्ता अमन भट्टी व पीएलवी सुमन रानी लोगों को पर्यावरण संरक्षण और ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने बारे जागरूक करेंगे।

Exit mobile version