November 23, 2024

लघु सचिवालय, सरल केंद्र व भोडिया खेड़ा कॉलेज में मिलेगी निशुल्क वाई-फाई सुविधा

0

लघु सचिवालय, सरल केंद्र व भोडिया खेड़ा कॉलेज में मिलेगी निशुल्क वाई-फाई सुविधा

फतेहाबाद / 9 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने नागरिकों को लघु सचिवालय, ई-दिशा केंद्र/सरल केंद्र तथा सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा में फ्री वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करवाई है। अपने कार्यों के लिए कोई भी नागरिक इन स्थानों पर प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई गई इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

इस संबंध में उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि वर्तमान समय में प्रदेश सरकार की विभिन्न सेवाएं व योजनाएं ऑनलाइन है, जिनका लाभ जिला में नागरिकों को दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नागरिकों को अधिकतर कार्यों के लिए लघु सचिवालय, ई-दिशा केंद्र/सरल केंद्र में आना पड़ता है। इसके अलावा चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा में शैक्षणिक कार्यों के लिए विद्यार्थियों को यह सुविधा दी गई है। नागरिकों व विद्यार्थियों को  बीएसएनएल के माध्यम से जिला के तीनों स्थानों पर निशुल्क वाई-फाई सुविधा शुरू की गई है। जनता के कार्यों को शीघ्रता से निपटाया जा सके और उन्हें इंटरनेट संबंधि कोई परेशानी न हो, इसके लिए यह वाई-फाई सुविधा शुरू की गई है। नागरिक अपने कार्यों के निपटान के लिए ज्यादा से ज्यादा वाई-फाई सुविधा का लाभ उठाएं। नागरिकों को यह वाई-फाई सुविधा एनआईसी/हारट्रोन व बीएसएनएल की तकनीकी टीम के पूर्ण सहयोग से उपलब्ध करवाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *