April 26, 2025

लक्ष्य को केंद्रित करके की गई मेहनत का परिणाम अवश्य मिलेगा : रणबीर सिंह गंगवा

0

फतेहाबाद / 31 मई / न्यू सुपर भारत

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा है कि लक्ष्य को केंद्रित करके की गई मेहनत का परिणाम आशा अनुरुप अवश्य मिलता है। इसलिए बच्चे जीवन में अपना लक्ष्य बनाकर चले तो विपरित परिस्थितियों बावजूद भी कामयाबी भी हासिल कर सकते हैं। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा गांव चिंदड़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कक्षा रूम का उद्घाटन करने उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

यह कक्षा रूम मेघालय के डीजीपी डॉ. एलआर बिश्रोई द्वारा अपनी माता-पिता की याद में बनवाया गया है।हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि शिक्षा का व्यक्ति के जीवन में बड़ा महत्व है। शिक्षित होकर हम समाज और राष्ट्र को अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि डीजीपी डॉ. एलआर बिश्रोई एक प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने समाज की जड़ों को नहीं छोड़ा और जमीन से जुडक़र आज भी समाज सेवा कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से गुरु जंभेश्वर भगवान की शिक्षाओं पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि उनकी शिक्षाओं को जीवन में डालने के बाद कामयाबी अवश्य मिलेगी।

उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा दें और नशा से दूर रखकर पर्यावरण और जीव रक्षा के काम में लगाए।डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने विद्यालय में मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि वे और कड़ी मेहनत करके इस कामयाबी को बरकरार रखें और समाज व इलाके का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में तरक्की करें और समाज व गांव की मिट्टी को याद रखे तथा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढक़र भाग ले।

इस अवसर पर फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम ने कहा कि डॉ. एलआर बिश्रोई यहां से प्राइमरी पास करके हाई स्कूल के लिए बड़ोपल में गए। उन्होंने कठिन परिस्थितियां देखी है। वे गांव और देहात को भली-भांति जानते हैं। इसी समझ का परिणाम है कि दूसरे राज्य में डीजीपी होने के बावजूद भी सामाजिक कार्यों के लिए अपने गांव में आए है और लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।
विधायक दुड़ाराम ने कहा कि इलाके और समाज के विकास के लिए वे स्वयं एक विधायक के रूप में सेवा कर रहे हैं।

इलाके की समस्याओं को भलीभांति परिचित है। गांव चिन्दड़ में 6 करोड़ 43 लाख रुपये की विकास परियोजनाएं शुरू करके पानी निकासी का काम शुरू करवाया गया है। इसे अलावा सिंचाई के लिए खाले बनवाए गए है। रास्तों को पक्का करवाया गया है। फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में अभी हाल ही में पांच स्कूलों को अपग्रेड करके 10+2 का किया गया है। उन्होंने कहा कि एक एमएलए के रूप में जो सेवा वे कर सकते हैं, वे कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि वे बच्चों को पढ़ाए और आगे बढ़ाएं।

मेघालय के डीजीपी डॉ. एलआर बिश्रोई ने सभी का स्वागत करते हुए समाज के लोगों से कहा कि वे गुरु जंभेश्वर भगवान की दी हुई शिक्षा पर कायम रहे। अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाते हुए भाईचारा बनाकर समाज के विकास में अपना योगदान दें। व्यवहार में विनम्रता रखे और सबके सहयोग और प्यार से इलाके के विकास के लिए काम करें। उन्होंने नशा से दूर रहने का आह्वान करते हुए युवाओं से कहा कि वे इस बुरी आदत से बचे। उन्होंने कहा कि आज देश के साढ़े 9 करोड़ युवा नशा कर रहे हैं, जो चिंतनीय है।

प्रति वर्ष साढ़े 13 लाख लोग तंबाकू के कैंसर से मर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशा के विरूद्ध आज से सैकड़ों वर्ष पूर्व गुरु जंभेश्वर भगवान ने संदेश दिया है और आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि बच्चों बुरी आदतों से दूर रखे और उनको पढ़ाए व उन्हें आगे बढऩे के अवसर प्रदान करें।
कार्यक्रम में रेलवे के प्रिंसीपल कमर्शियल मैनेजर नरसी राम, एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी, एसडीएम राजेश कुमार, प्राचार्य मक्खन सिंह, डीईओ दयानंद सिहाग, अंजना बिश्रोई, रामचंद्र गोदारा, सरपंच सुमित गोदारा, रूली राम मांझू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और महिलाएं मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *