Site icon NewSuperBharat

सब्जी उत्पादक किसानों के लिये सरकार की विशेष अनुदान योजना

फतेहाबाद / 30 मई / न्यू सुपर भारत

बागवानी विभाग की ओर से जिले के प्रत्येक गांव में जागरूकता शिविर लगाये जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को जिले के पांच गांवों में बड़ोपल, जांडली खुर्द, ठरवी, ढाणी बिलासपुर, नथवान में जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। अब तक जिला फतेहाबाद के 51 गांवों में किसान जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें लगभग 1200 किसानों द्वारा भाग लिया गया है।

जिला उद्यान अधिकारी डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि बागवानी विभाग द्वारा फसल विविधिकरण के तहत सब्जी उत्पादक किसानों को 15000 रुपये प्रति एकड़ अनुदान राशि के साथ-साथ 7000 रुपये मेरा पानी मेरी विरासत के तहत प्रदान किए जाएंगे। अनुदान राशि का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पर सब्जी की फसल के लिए आवेदन किया होना चाहिए तथा साथ-साथ सब्जी की खेती उच्च तकनीक यानी लॉ-टनल, मल्चिंग, टपका सिंचाई व बांस के सहारे पर करनी अनिवार्य है।

स्कीम का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। जागरूकता अभियान के तहत किसानों को बागवानी विभाग द्वारा किसान हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है ताकि अधिक से अधिक किसान इन योजनाओं का लाभ उठा सके व जिले में बागवानी के क्षेत्र को बढंाया जा सके।

Exit mobile version