December 22, 2024

प्रतिभा सम्मान समारोह: गांव भोडिया खेड़ा में छात्राओं व ग्राम पंचायत सदस्यों का एक साथ सम्मान

0

फतेहाबाद / 29 मई / न्यू सुपर भारत

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की परीक्षाओं व सुपर-100 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं के सम्मान में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भोडिया खेड़ा में पुरस्कार वितरण और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 10वी और 12वीं कक्षा में बोर्ड मेरिट वाले 20 और सुपर-100 में चयनित 2 छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसी के साथ-साथ ग्राम पंचायत को स्कूल में समय-समय पर करवाये गए विकास कार्यों के लिए भी सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग और खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह श्योराण तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच प्रतिनिधि अनिल गढ़वाल, जिला पार्षद बंटी गढ़वाल, ब्लॉक समिति सदस्य हनुमान सोनी, एफएलएन जिला समन्वयक नरेश कुमार ने शिरकत की। डीईओ दयानंद सिहाग ने बच्चों, स्टाफ, अभिभावकों व विशेष रूप से ग्राम पंचायत को इस शानदार परीक्षा परिणाम पर हार्दिक बधाई दी। सरपंच प्रतिनिधि अनिल गढ़वाल ने कहा कि सभी बच्चों तक गुणात्मक शिक्षा की पहुंच हमारी पंचायत की पहली प्राथमिकता है।

स्कूल में अभी तक शौचालय निर्माण, मिट्टी भर्ती, चारदीवारी, गेट, शेड, रंगरोगन करवाया जा चुका है। आगे भी किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहेगी। छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। स्कूल प्राचार्या नीलम लांग्यान ने आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राकेश रेल्हन, हरपाल सिंह, भगत सिंह, हंसराज, भजन लाल, एसएमसी सदस्य व बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *