December 22, 2024

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

0

फतेहाबाद / 29 मई / न्यू सुपर भारत

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। जिला के विभिन्न पांच स्कूलों में डीपीई, पीटीआई व अन्य अध्यापकों को आयुष विभाग के योग सहायकों व पतंजलि योग समिति शिक्षकों द्वारा योगाभ्यास का प्रोटोकॉल करवाया गया। जिला स्तर के अलावा खंड स्तर पर भी इन योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करवाया गया, जिसमें योग साधकों ने योगाभ्यास किया।

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फतेहाबाद में आयुष विभाग के अनिल कुमार, सोनू रानी, मनोज रैगर द्वारा प्रोटोकॉल प्रशिक्षण करवाते हुए योग के लाभ, योग करते समय बरती जाने वाली सावधानियों व योग से पूर्व किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, के बारे में बताया। योग सहायक नोडल ऑफिसर सुरेंद्र कुमार ने कहा कि योग द्वारा हमारे शरीर का ऑक्सीजन लेवल तो बढ़ता ही है, साथ ही साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता का भी विकास होता है। योग प्रोटोकॉल के तहत सोमवार को सूक्ष्म क्रियाएं ताडासन, त्रिकोणाजन, भुजंगासन, शलभाजन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम आदि क्रियाएं विस्तार पूर्वक करवाई।

इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयुष विभाग की ओर से भट्टू कलां के संस्कृति मॉडल स्कूल में सुखदेव, ऊषा, दिनेश व सुमेस्ता, भूना के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल साहिल, सुरेश, सुदेश व रोशन, रतिया के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल में पूजा कटारिया, रामबीर, राममेहर व रामभगत तथा टोहाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सुमलता, सुमन नैन, जुगबीर व बलवान सिंह द्वारा डीपीई, पीटीआई का प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसके तहत योग साधकों को योगाभ्यास का प्रोटोकॉल करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *