December 22, 2024

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नागपुर ने प्राप्त किया एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन में 83 प्रतिशत से भी अधिक स्कोर

0

फतेहाबाद / 26 मई / न्यू सुपर भारत

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नागपुर को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन दिया गया है। एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन प्राप्त संस्था को हर साल तीन लाख रुपये की राशि प्रोत्साहन के रूप में तीन साल के लिए प्रदान की जाती है, जिससे वह अपने संस्थान में गुणवत्तापूर्वक स्वास्थ्य सेवाएं जनता को उपलब्ध करवाने में लाते हैं।
यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने वाली पीएचसी व सीएचसी का हर साल केंद्रीय टीम द्वारा निरीक्षण कर मुआयना किया जाता है और स्वास्थ्य केंद्र पर दी जा रही सुविधाओं के आधार पर उन्हें स्कोर प्रदान किया जाता है।

पीएचसी नागपुर को टीम द्वारा 83.9 प्रतिशत स्कोर दिया गया है। उन्होंने उप सिविल सर्जन एवं नेशनल अस्सर डॉ. अनामिका बिश्रोई, क्वालिटी नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप चौधरी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी रतिया डॉ. भरत, चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील व अर्बन हेल्थ कंसलटेंट निशा सहित पीएचसी नागपुर के सभी स्टाफ का उनके योगदान की सराहना की और उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी। इसके साथ-साथ उन्होंने हिसार के डिस्ट्रिक्ट क्वालिटी सेल हरप्रीत व श्रवण को उनके योगदान की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की अन्य पीएचसी व सीएचसी भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नागपुर का अनुसरण करते हुए अपने स्वास्थ्य सेवाओं के स्कोर को बेहतर बनाने का प्रयास करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *