अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का उद्देश्य गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना : एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी

जाखल / 26 मई / न्यू सुपर भारत
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, इसका उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ देना है ताकि इन परिवारों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके। इसलिए अधिकारी मेले में आने वाले लोगों के लिए सही योजना के चुनाव में उनकी सहायता करें और उन्हें योजना का लाभ देकर लाभांवित करें।
एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने शुक्रवार को बीडीपीओ कार्यालय परिसर, जाखल में लगाए गए अंत्योदय उत्थान मेले के दूसरे दिन विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का अवलोकन कर अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में पशुपालन एवं डेयरी विभाग, बागवानी विभाग, रोजगार विभाग व मत्स्य विभाग सहित लगभग 19 विभागों द्वारा स्टॉल लगाई गई है। उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर प्रदत्त सेवाओं को तत्परता से सरल तरीके से योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाए।
उन्होंने कहा कि जो भी लाभार्थी परिवार किसी कारण से मेले में नहीं पहुंच पाता तो ऐसे परिवारों के लिए फतेहाबाद में एक दिन का स्पेशल मेला लगाया जाएगा।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत गरीब परिवार के व्यक्ति की आमदनी को बढ़ाकर उन्हें परिवारों को रोजगार देना, स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना और बैंकों से ऋण मुहैया करवाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। लाभार्थी परिवारों को विभिन्न विभागों की योजनाओं से योग्यता के आधार पर जोडक़र उनकी आर्थिक स्थिति सुधारी जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पात्र व्यक्ति को किसी न किसी स्कीम से जोडक़र उन्हें लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान उन्होंने बीडीपीओ कार्यालय में पीने के पानी की समस्या, जनरेटर संबंधित व अन्य समस्याओं को दुरुस्त करने के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को तुरन्त प्रभाव से निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान बीडीपीओ राजबीर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।