April 26, 2025

स्थानीय पपीहा पार्क में चल रहे निर्माण कार्यों को जल्द किया जाएगा पूरा : उपायुक्त मनदीप कौर

0

फतेहाबाद / 26 मई / न्यू सुपर भारत

जिला उपायुक्त मनदीप कौर ने गत दिवस देर शाम पपीहा पार्क, फतेहाबाद का औचक निरीक्षण किया और चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। उपायुक्त ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पार्क में होने वाले मुरममत व दूसरे कार्यों को समय रहते पूरा कर लें। इस दौरान उन्होंने यहां सैर कर रहे वरिष्ठ नागरिकों से बातचीत की और पार्क में सुविधाओं बारे जानकारी ली।

उपायुक्त मनदीप कौर को वरिष्ठ नागरिकों ने बताया कि यहां लगाए गए झूले टूट गए है और ट्रैक पर भी कहीं-कहीं गड्डे हो गए है, इस समस्या पर उपायुक्त ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को ट्रैक को दूरूस्त करने और झूले ठीक करवाकर उन्हें रंग रोगन करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने पार्क में सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी निर्देश दिए कि यहां पर पुलिस कर्मी तैनात रहे।
पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि पार्क में सुविधाओं की कमी को लेकर वरिष्ठ नागरिक और अन्य नागरिक उनसे मिले थे।

उन्होंने कहा कि पार्क में सुधारीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है और जल्द ही इसकी हालत में सुधार किया जाएगा। सुविधाओं में ईजाफा के लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए है। पार्क में साफ-सफाई व्यवस्था भी निरंतर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि वॉकिंग ट्रैक के मुरम्मत का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही यहां रंग रोगन करवाकर इसका सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।

पार्क में लगे जिम उपकरणों को भी दुरूस्त करवाया जाएगा। पार्क की चारदीवारी व ग्रिल के कार्य में अनियमितताओं संबंधी लग रहे आरोपों पर उपायुक्त ने कहा कि अभी तक अनियमितता जैसी कोई बात सामने नहीं आई है, फिर भी इस बारे में पड़ताल करवाई जाएगी।
इस अवसर पर नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता अमित कौशिक, पार्षद अर्जुन कटारिया सहित वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *