Site icon NewSuperBharat

जिला में सर्वाधिक रक्तदान आयोजित करने वाली संस्थाओं को किया जाएगा सम्मानित

फतेहाबाद / 23 मई / न्यू सुपर भारत

जिला की वे संस्थाएं जो गत 5 वर्षों से जिला रेडक्रॉस सोसायटी के साथ जुड़ी हैं और हर साल दो या उससे अधिक रक्तदान शिविर लगाए हैं। ऐसे सामाजिक संस्थाओं को रक्तदाता दिवस पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, चंडीगढ़ द्वारा 14 जून को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने वर्ष 2022-23 में सर्वाधिक रक्तदान कैम्प लगाए हैं।

उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्षा मनदीप कौर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी,चंडीगढ़ द्वारा रेडक्रॉस को पत्र भेजकर लिखा गया है कि राज्य स्तर पर जिले में 5 संस्थाओं एवं संस्थान जो रक्तदान कैंप के आयोजन करने में जिले में टॉप हैं, उनके नाम 31 मई तक भेजें। उपायुक्त ने बताया कि भारतीय रेडक्रॉस हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ द्वारा जिले की कुल पांच संस्थाओं एवं संस्थान को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने जिला रेडक्रॉस सोसायटी के साथ जुडक़र स्वेच्छिक रक्त एकत्रित किया है और साल में कम से कम दो रक्तदान शिविर लगाए हैं।

उपायुक्त मनदीप कौर ने जिले के संस्थान, सामाजिक संस्थाओं से अनुरोध किया कि वे अपनी संस्था एवं संस्थान का नाम, कुल रक्तदान शिविर व कितनी युनिट रक्त एकत्रित किया गया है, का ब्योरा 26 मई तक रेडक्रॉस सोसायटी में जमा करवा सकते हैं अथवा रेडक्रारॅस सोसायटी के सचिव श्याम सुन्दर के मोबाइल नंबर 8571856900 पर भी व्हाट्सएप कर सकते हैं।

Exit mobile version