April 4, 2025

उपायुक्त मनदीप कौर ने किया राजकीय माध्यमिक विद्यालय, ढाणी ढाका का निरीक्षण

0

फतेहाबाद / 20 मई / न्यू सुपर भारत

शिक्षा का व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण रोल है। हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर आगे बढऩे के प्रेरित करना चाहिए। गांव वासी विशेषकर लड़कियों को पढ़ाये और उन्हें सशक्त करने में अपनी भूमिका अदा करे। यह विचार उपायुक्त मनदीप कौर ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय, ढाणी ढाका का निरीक्षण करने के उपरांत ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ से कहे। उपायुक्त ने स्कूल में बच्चों के क्लास रूम का निरीक्षण किया और बनाए जा रहे मिड डे मील की गुणवत्ता को भी जांचा। इस अवसर पर उपायुक्त ने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उपायुक्त ने क्लास रूम में बच्चों से संवाद भी किया।

उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हुई की ढाणी ढाका गांव के नागरिकों ने एक अच्छी पहल शुरू की थी, यहां के निवासियों ने सरकारी स्कूलों की सुध लेने की दिशा में बड़ा कदम उठाया और प्राइवेट स्कूलों से छात्रों को हटाकर सरकारी स्कूल में दाखिला करवाया। उन्होंने कहा कि इंसान के जीवन में शिक्षा का बहुत महत्वपूर्ण रोल है। शिक्षा ही बच्चे को ताकत देकर उसे सशक्त बनाती है। शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों से भी जोड़े ताकि वे अपना व्यक्तित्व व सर्वांगीण विकास में निखार ला सके।

इस दौरान उन्होंने स्कूल स्टाफ सदस्यों व ग्रामीणों से विद्यालय के सौंदर्यीकरण में किए गए उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा की।उपायुक्त मनदीप कौर ने अभिभावकों से कहा कि वे बच्चों का प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए माइंड सेट करें। उन्हें परीक्षाओं की तैयारी भी करवाए। उन्होंने कहा कि जिला के सुपर-100 में 52 बच्चों का चयन हुआ है, जो हमारे लिए गर्व की बात है।

इसके साथ ही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षाओं का भी परीक्षा उत्कृष्ट रहा है। प्रदेश स्तर पर मेरिट में जिला के बच्चों ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर हेड मास्टर सुखवीर सिंह, टीजीटी विनोद सेनी, सचिन, सरपंच मोहित खिचड़, मनोज ढाका, राज कुमार ढाका, राम स्वरूप खाखल, नरेश ढाका, राम स्वरूप ढाका सहित ग्रामीण व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *