टोहाना / 19 मई / न्यू सुपर भारत
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, नई दिल्ली व हरियाणा राज्य रेडक्रॉस, चंडीगढ़ के सहयोग से जिला रेडक्रॉस सोसायटी, फतेहाबाद द्वारा स्थानीय किसान रेस्ट हाउस में कंडक्टर लाइसेंस के लिए 8 दिवसीय प्रोफेशनल फस्र्ट एड व होम नर्सिंग की ट्रेनिंग का पहला बैच शुरू किया गया। टोहाना के एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने ट्रेनिंग के पहले बैच का शुभारंभ किया।
ट्रेनिंग कैंप को संबोधित करते हुए एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने युवाओं से कहा कि यह ट्रेनिंग यहां शुरू होने से युवाओं को बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह ट्रेनिंग लेने के लिए यहां के युवाओं को जिला रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालय, फतेहाबाद जाने की जरूरत नहीं होगी। अगर गांवों के युवा एकत्रित होकर यह ट्रेनिंग गांवों में लेना चाहते हैं तो गांवों में भी दी जाएगी। यह टीम दिव्यांग, रक्तदान, नशा मुक्त कार्यक्रम गांवों-गांवों जाकर युवाओं को जागरूक करेगी। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा शुरू किए गए इस पहले बैच में लगभग 60 युवा ट्रेनिंग ले रहे हैं। कैंप के दौरान एसडीएम ने युवाओं से बातचीत भी की।
उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल फस्र्ट एड व होम नर्सिंग की ट्रेनिंग पूर्ण करने वाले युवाओं को भारतीय रेडक्रॉसस सोसायटी, नई दिल्ली द्वारा प्रमाण-पत्र जारी किया जाएगा। इस प्रमाण-पत्र में अभ्यर्थी का फोटो, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, नई दिल्ली के सैक्ट्ररी जनरल के हस्ताक्षर, रेडक्रॉस राज्य शाखा, चण्डीगढ़ के महासचिव के हस्ताक्षर, एक्जामिनर के हस्ताक्षर के साथ अभ्यर्थी के हस्ताक्षर भी अंकित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल फस्र्ट एड व होम नर्सिंग की ट्रेनिंग के बाद देश के किसी भी कोने में बैठकर अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रमाण-पत्र निकाल पाएगा जिसके लिए उसे रेडक्रॉस कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी।