April 26, 2025

हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन प्रो. रविंद्र बलियाला ने की योजनाओं की समीक्षा

0

फतेहाबाद / 19 मई / न्यू सुपर भारत

हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन प्रो. रविंद्र बलियाला ने आज लघु सचिवालय स्थित सभागार में अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने विभाग द्वारा चलाई जा रही डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें ताकि लाभार्थी इसमें आवेदन कर सके और पात्र व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सके। इसके अलावा विभाग छुआछात पर स्कूलों में प्रबुद्धजनों को शामिल करके सेमिनार और भाषण प्रतियोगिताएं भी करवाएं ताकि इस विषय को लेकर लोगों में जागरूकता भी आ सके। इस अवसर पर आयोग के वाइस चेयरमैन विजेंद्र बडग़ुजर, सदस्य रतन लाल व मीना नरवाल सहित जिला कल्याण अधिकारी लालचंद भी उपस्थित रहे।

जिला में 1360 लाभार्थियों को दी मकान नवीनीकरण हेतू दस लाख 95 हजार रुपये की राशि : उपायुक्त मनदीप कौरपत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि पिछले वर्ष आवास नवीनीकरण योजना के तहत जिला में 1360 लाभार्थियों को दस लाख 95 हजार रुपये की राशि मकान नवीनीकरण के लिए दी गई है, जो पूरे हरियाणा में सबसे ज्यादा है। हरियाणा सरकार की यह आवास नवीनीकरण योजना अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित है तथा बीपीएल सूची में शामिल आवेदकों को इस योजना के लिए पात्र बनाया गया है।

विभाग द्वारा सभी बीपीएल परिवारों को डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत मकान मरम्मत के लिए 80 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है। सरकार ने योजना के तहत लाभार्थियों का दायरा बढ़ाने के साथ-साथ योजना के तहत मिलने वाली राशि को भी 50 हजार से बढ़ाकर 80 हजार रुपये किया है।

उन्होंने कहा कि यदि पहले मकान निर्माण के लिए या अपने समय के निर्मित मकान को बनाए हुए 10 साल या इससे अधिक समय हो गया हो तथा मकान मरम्मत के योग्य हो, तभी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करवाना है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अविलंब आवेदनों पर कार्रवाई की जाए और लाभार्थियों को लाभ दिलाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *