December 22, 2024

बरसाती पानी की निकासी के प्रबंधों को समय रहते पुख्ता करे अधिकारी : एसडीएम प्रतीक हुड्डा

0

टोहाना / 19 मई / न्यू सुपर भारत

एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर संभावित बारिश के मौसम के दृष्टिगत आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने बरसाती पानी की निकासी व्यवस्था को सुदृढ बनाएं ताकि जलभराव की स्थिति में पानी की जल्द से जल्द निकासी हो सके और आमजन को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने कहा कि संबंधित विभाग सुनिश्चित करे कि आमजन को उपलब्ध करवाई जाने वाली मूलभूत सुविधाएं स्वच्छ पेयजल, विद्युत आपूर्ति, समस्त गांवों व शहर में पर्याप्त पीने के पानी की आपूर्ति, गन्दे पानी की निकासी, सभी स्कूलों मे पीने के पानी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि सीवरेज, खुली नाली, मैनहॉल एवं चैम्बरों की सफाई की जाए। बरसाती पानी की निकासी हेतू बुस्टिंग स्टेशन, रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम, बरसात के दिनों में मच्छरों की रोकथाम, बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र मे रिंग बांध, निर्मित गंतव्य मार्ग पर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित करवाना इनकी मुरम्मत का कार्य समय से पूर्व करवाई जाए।

उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में गांव व शहर में जल भराव को चिहिन्त करते हुए उसके समाधान उचित क्या योजना बनाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसाती पानी के निकासी के लिए समय रहते पुख्ता प्रबंध करे। उन्होंने कहा कि नाले की सफाई, रिचार्जिंग बोर के चैवरों की सफाई, तालाब के पानी की निकासी करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि साथ-साथ सीवरेज व नालों के सफाई जनरेटर व अन्य उपकरणों को दुरुस्थ रखें।

बरसाती पानी व सीवरेज की लाइनों को दुरुस्त किया जाए ताकि बरसाती पानी की निकासी सही तरीके से हो सके। उन्होंने बिजली निगम को निर्देश दिए कि बरसात के दिनों में बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से उपलब्ध कारवाई जाए। उन्होंने कहा कि निगम यह सुनिश्चित करे कहीं पर भी बिजली की तारे लटकी हुई ना हो, कहीं पर टूटे हुए पोल ना हो, ट्रांसफॉर्मर सुरक्षा की दृष्टि से सही स्थान पर लगा होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *