December 27, 2024

युवाओं के व्यक्तित्व एवं कौशल विकास निर्माण में नेहरू युवा केंद्र का अह्म रोल

0

फिट इंडिया अभियान के तहत युवाओं को अभ्यास करवाते नेहरू युवा केंद्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक

फतेहाबाद / 6 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र एक ऐसा संगठन है जो युवाओं को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में भाग लेने और उनके व्यक्तित्व एवं कौशल विकास के शुभ अवसर उपलब्ध करवाता है। नेहरू युवा केंद्र संगठन ने अलग-अलग केंद्र स्थापित कर रखे हैं, जिसमें से नेहरू युवा केंद्र फतेहाबाद भी एक है। जिला नेहरू युवा केंद्र में कुल 167 युवा एवं युवती मंडल है। उन्होंने बताया कि युवा मंडलों का गठन युवा सदस्यों द्वारा किया जाता है। उपायुक्त ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां चलाई जा रही है। जिला के गांवों में युवा संगठनों द्वारा स्वच्छता, नशा मुक्ति, खेलकूद, कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराईयों को खत्म करने के लिए नागरिकों को प्रेरित किया जाता है। उन्होंने बताया कि जिला को नशामुक्त बनाया जाएगा, जिसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें नेहरू युवा केंद्र बढ़चढक़र भाग ले रहा है।

जिला युवा समन्वयक पूनम कुमारी ने जिला में उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के आदेशों की पालना में खेलकूद, नशामुक्ति, स्वच्छता आदि कार्यक्रमों व गतिविधियों के अतिरिक्त कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए भी विभिन्न खंडों में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों, युवा मंडलों द्वारा लोगों को वॉल पेंटिंग और बैनर के माध्यम से जागरूक किया गया और गांवों में युवा क्लब द्वारा समय-समय पर सैनिटाइजर किया गया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि लोगों को गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वच्छता एवं साफ सफाई और फिट इंडिया अभियान के तहत लोगों को फिट रहने के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *