स्वास्थ्य विभाग ने गांवों में सैंपलिंग के लिए किया टीम का गठन
फतेहाबाद / 30 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने रतिया के विभिन्न गांवों में सैंपलिंग करवाने के लिए टीम का गठन किया है। यह टीम गांवों में जाकर लोगों के सैंपल लेगी और महामारी से बचाव किया जा सके।
सिविल सर्जन डॉ. मुनीष बंसल ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशों की पालना में प्राथमिक हेल्थ सैंटर (पीएचसी) नागपुर के अधीन आने वाले विभिन्न गांवों के लिए स्वास्थ्य टीम का गठन किया है। यह टीम निर्धारित तिथि पर गांव में जाकर लोगों के सैंपल लेगी। इस टीम का नेतृत्व डा. संजिया अरोड़ा करेंगी। उनकी टीम में गुरमीत एलटी, काकूराम जीडीए व संबंधित क्षेत्र के एमपीएचडब्ल्यू को शामिल किया गया है। सिविल सर्जन मुनीष बंसल ने बताया कि 31 अगस्त को यह टीम गांव नागपुर व खुनन में जाकर लोगों के सैंपल लेगी। एक सितंबर को गांव बहबलपुर व अजीतनगर, दो सितंबर को नागपुर व खुंबर, तीन सितंबर को अलीका, चार सितंबर को हांसपुर व पांच सितंबर को गांव मढ़, गंदा व बीराबदी यह टीम पहुंचेगी।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे निर्धारित तिथि को गांव में आने वाले स्वास्थ्य विभाग की कोविड सैंपलिंग टीम के पास पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करवाएं ताकि करोना के प्रभाव को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि करोना से बचाव की दिशा में खुद को सुरक्षित रखने के लिए लोगों से मिलना-जुलना कम रखें और नियमित रूप से साबुन या सैनिटाइजर से हाथों को साफ करते रहे।