December 22, 2024

नशे से दूर रहकर खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं युवा : देवेंद्र सिंह बबली

0

टोहाना / 17 मई / न्यू सुपर भारत

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि युवा नशे से दूर रहकर खेलों की गतिविधियों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से व्यक्ति का न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनते हैं। गुरु नानक स्पोट्र्स क्लब गांव मघेड़ा द्वारा 6वां कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवाया गया। कैबिनेट मंत्री ने कोस्को क्रिकेट प्रतियोगिता में विशेष मुख्यातिथि के रूप में पहुंचकर खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया।

कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताएं समय-समय पर करवाई जानी चाहिए ताकि गांवों की छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाया जा सके। खेलों से ही अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। प्रदेश के खिलाड़ी लगातार ओलम्पिक व अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में पदक जीत कर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। खेल युवाओं को नशे से दूर रखता है और ऐसे में युवाओं को खेलों से जुड़े रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों से जुडऩे वाला युवा हर प्रकार के नशे से दूर रहता है। युवाओं को नशे की लत से दूर रहना चाहिए और समाज को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। राज्य सरकार ने भी खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन करने के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं।

क्रिकेट प्रतियोगिता में पहुंचे विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और टीमों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। गांव मघेड़ा में पहुंचने पर सरपंच मघेड़ा मलकित खिचड़ व क्लब सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने खेल व खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने के लिए क्लब के सदस्यों को हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया। प्रतियोगिता में 36 टीमों ने हिस्सा लिया, विजेता टीम को 51 हजार रुपये व दूसरे स्थान पर रहने वाले टीम को 31 हजार रुपये राशि ईनाम स्वरूप दी गई। इस मौके पर ब्लॉक समिति भूना चेयरमैन महेन्द्र, सरपंच मालकित खिचड़, जिला पार्षद अनूप, विनोद बबली, मनोज बबली, सुखराज, अमरजीत, जयबीर व खिलाडिय़ों सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *