अंत्योदय मेलों में विभिन्न योजनाओं से जोडक़र गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति को किया जा रहा है मजबूत : देवेन्द्र सिंह बबली

टोहाना / 17 मई / न्यू सुपर भारत
प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के द्वारा अंत्योदय मेलों का आयोजन कर लाभपात्रों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से सीधे तौर पर लाभांवित किया जा रहा है। अंत्योदय मेलों में जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख अस्सी हजार रुपये से कम है, ऐसे परिवारों को विभिन्न विभागों की योजनाओं से योग्यता के आधार पर जोडक़र उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा रहा है।
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने बुधवार को बीडीपीओ ब्लॉक परिसर, टोहाना में लगे चार दिवसीय अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का अवलोकन कर लाभार्थियों से बात की। उन्होंने मेले में लगी सभी विभागों की योजनाओं को दर्शाती स्टॉल का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों से रूबरू होते हुए विभागीय स्तर पर प्रदत्त सेवाओं को तत्परता से सरल तरीके से योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लाभार्थी परिवार के व्यक्ति की आमदनी को बढ़ाकर उन्हें परिवारों को रोजगार देना, स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना और बैंकों से ऋण मुहैया करवाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि मेले में विभिन्न विभागों के अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे मछली पालन, दूध डेयरी, जनरल स्टोर खोलने, पशुपालन व अन्य हाथ की दस्तकारी के लिए बिना ब्याज के लोन दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि किसानों को गेहूं व धान की फसल अतिरिक्त भी फसल चक्र को अपनाते हुए बागवानी विभाग की योजनाओं का फायदा उठाना चाहिए जिसमें अलग-अलग योजनाओं के तहत सब्सिडी दी जाती है।विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि अंत्योदय मेलों में स्वास्थ्य विभाग निरोगी योजना के तहत लोगों का निशुल्क चेकअप किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की सोच है कि पंक्ति के आखिरी छोर पर बैठे परिवार को सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों व योजनाओं का लाभ मिले। इस मौके पर एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी, एसडीएम प्रतीक हुड्डा, बीडीपीओ सुमित बेनीवाल, विनोद बबली, मनोज बबली सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।