दसवीं में टॉप करने वाले हिमेश को कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने दी बधाई

भूना / 16 मई / न्यू सुपर भारत
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र सिंह बबली ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 498 अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भूना निवासी हिमेश को बधाई दी है। हिमेश ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हरियाणा के विकास पंचायत मंत्री ने भूना में हिमेश के घर पहुंचकर उसे बधाई दी और उसके बाद उज्जवल भविष्य की कामना की। कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने हिमेश के परिवारजनों से भी मुलाक़ात की और उन्हें बधाई देते हुए कहा कि हिमेश ने क्षेत्र और जिला का नाम रोशन किया है।